सीएम के निर्देश के बाद भी निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद पड़ी हैं, लोगों को हो रही परेशानीः सेठी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार के निजी चिकित्सको की ओ पी डी बन्द रखने पर नाराजगी जताते हुए जिला प्रसाशन से ऐसे निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर ओ पी डी शुरू करवाये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मरीजो के दुःख को न समझते हुए घरों में बैठे छोटे छोटे बच्चों को इलाज देने वाले नामचीन चाइल्ड स्पेशलिस्ट अपनी ओ पी डी बन्द करके बैठे है।  जबकि चाइल्ड स्पेशलिस्ट तो बिना डरे अपनी सेवाएं कुछ घण्टे दे सकते है। जिस समय देश में कोरोना जैसी भयंकर महामारी से डॉक्टर योद्धा की तरह अपनी जान की परवाह किये बिना सेवाएं दे रहे है। उस समय हरिद्वार जिले में महंगी फीस लेने वाले आलीशान होटलों के रूप में विकसित अस्पताल के नामी डॉक्टर घरों में डर कर बैठे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।  जिससे हरिद्वार में मरीज परेशान है जिला प्रसाशनऐसे डॉक्टरों को नोटिस जारी कर इन्हें इनका फर्ज याद दिलवाए।